spot_img
HomeBusinessBusinessNew Delhi : स्‍पाइसजेट प्रमुख अजय सिंह एयरलाइन में करेंगे 294 करोड़...

New Delhi : स्‍पाइसजेट प्रमुख अजय सिंह एयरलाइन में करेंगे 294 करोड़ रुपये निवेश

नई दिल्ली : (New Delhi) स्पाइसजेट एयरलाइंस के संस्थापक और प्रमोटर अजय सिंह (SpiceJet Airlines founder and promoter Ajay Singh) अपनी प्रमोटर समूह कंपनी स्पाइस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के जरिए एयरलाइन में अतिरिक्त 294.09 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इससे निजी एयरलाइन में प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी 29.11 फीसदी से बढ़कर 33.47 फीसदी हो जाएगी।

स्पाइसजेट ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उसके संस्थापक अजय सिंह वारंट को इक्विटी शेयरों में बदलकर प्रवर्तक समूह इकाई के जरिए एयरलाइन में 294 करोड़ रुपये निवेश करेंगे। इसके बाद एयरलाइन में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी बढ़कर 33.47 फीसदी हो जाएगी। कंपनी के मुताबिक अजय सिंह 13,14,08,514 वारंट को समान संख्या में इक्विटी शेयरों (13.14 करोड़ इक्विटी शेयर) में बदलकर स्‍पाइसजेट में 294.09 करोड़ रुपये डालेंगे।

इस खबर के बाद स्पाइसजेट एयरलाइन के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 6.4 फीसदी बढ़कर 48.40 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था, जो सोमवार को शुरुआती कारोबार में 0.6 फीसदी ऊपर था।

अजय सिंह स्‍पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं। स्पाइसजेट एक कम लागत वाली भारतीय एयरलाइन है, जिसका मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में है। ये राजधानी दिल्ली और हैदराबाद में अपने ठिकानों से 60 घरेलू और 13 अंतरराष्ट्रीय सहित 73 गंतव्यों को जोड़ती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर