spot_img

New Delhi: ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख

नई दिल्ली:(New Delhi) ग्लोबल मार्केट (global market) से आज सुस्त संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के कारोबार के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। वहीं एशियाई बाजारों में आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अमेरिका में महंगाई को लेकर जताई गई चिंता के कारण पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के सूचकांक दबाव में कारोबार करते नजर आए। डाउ जॉन्स 200 अंक टूट गया। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,307.01 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,801.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,751.79 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.55 प्रतिशत लुढ़क कर 8,370.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,092.11 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,680.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी का रुख नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स 265.58 अंक यानी 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,930.02 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,126.82 अंक के स्तर तक लुढ़क गया है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,741.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,316.66 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स ने आज मजबूत छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 464.01 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की उछाल के साथ 39,081.11 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,618.73 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,733.65 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,372 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

New Delhi : स्टॉक मार्केट में मॉडर्न डाइग्नोस्टिक की मजबूत शुरुआत, फायदे में आईपीओ निवेशक

नई दिल्ली : (New Delhi) पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सर्विस देने वाली कंपनी मॉडर्न डाइग्नॉस्टिक (Modern Diagnostic & Research Centre, a company providing pathology and...

Explore our articles