spot_img

New Delhi : अगले सप्ताह छह नए आईपीओ की लॉन्चिंग

New Delhi: Six New IPOs to Launch Next Week

नई दिल्ली : (New Delhi) सोमवार यानी 12 जनवरी से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में छह कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही हैं। इनमें से एक अमागी मीडिया लैब्स (Amagi Media Labs) का आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का है, जबकि शेष पांच आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इन नई लॉन्चिंग के अलावा पिछले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुले दो आईपीओ में भी इस सप्ताह 13 जनवरी तक निवेशक बोली लगा सकेंगे। इनमें भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited) का आईपीओ भी शामिल है। जहां तक नई लिस्टिंग की बात है, तो इस सप्ताह पांच कंपनियां स्टॉक मार्केट में एंट्री करने वाली है।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 12 जनवरी को अवाना इलेक्ट्रो सिस्टम्स का 35.22 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 14 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 56 रुपये से लेकर 59 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 19 जनवरी को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म (NSE SME platform) पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

इसी दिन नर्मदेश ब्रास इंडस्ट्रीज (Narmadesh Brass Industries) का 44.87 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 15 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 515 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 240 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 20 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 13 जनवरी को मेनबोर्ड सेगमेंट में अमागी मीडिया लैब्स का 1,788.62 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 16 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 343 रुपये से लेकर 361 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 41 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 21 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

इसी दिन इंडो एसएमसी का 91.95 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में भी 16 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 141 रुपये से लेकर 149 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 21 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

13 जनवरी को ही जीआरई रीन्यू इनरटेक (GRE Renew Innertech) का 39.56 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में भी 16 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 100 रुपये से लेकर 105 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 21 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

इसके अगले दिन 14 जनवरी को आर्मर सिक्योरिटी का 26.51 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 19 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 55 रुपये से लेकर 57 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 22 जनवरी को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

इन नए आईपीओ के अलावा पिछले सप्ताह नौ जनवरी को सबस्क्रिप्शन के लिए खुले भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited) के 1,071.11 करोड़ रुपये के आईपीओ में मंगलवार यानी 13 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 21 रुपये से लेकर 23 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 600 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 16 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है। इस आईपीओ को अभी तक 8.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।

इसी तरह नौ जनवरी को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुले डिफ्रेल टेक्नोलॉजीज के 13.77 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी मंगलवार यानी 13 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 70 रुपये से लेकर 74 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 16 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

जहां तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात है, तो इस सप्ताह 13 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर गैबियन टेक्नोलॉजीज के शेयर लिस्ट होकर काम काज की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अगले दिन यजुर फाइबर्स के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर और विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स (Victory Electric Vehicles) के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 16 जनवरी को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के शेयर बीएसई और एनएसई पर तथा डिफ्रेल टेक्नोलॉजीज के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होकर स्टॉक मार्केट में अपने कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles