spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi : सीतारमण ने चीन के वित्त मंत्री लियू कुन से...

New Delhi : सीतारमण ने चीन के वित्त मंत्री लियू कुन से मुलाकात की

नई दिल्ली: (New Delhi) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर चीन के वित्त मंत्री लियू कुन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने जी-20 से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि वित्त मंत्री सीतारमण ने राजधानी नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन चीन के अपने समकक्ष लियू कुन से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के वित्त मंत्रियों ने जी-20 से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन ‘नई दिल्ली घोषणापत्र’ को आम सहमति से पारित किया गया। वित्त मंत्री सीतारमण ने कल प्रेस कांफ्रेंस में बहुपक्षीय विकास बैंक को मजबूत बनाने के लिए आम सहमति बनने की जानकारी दी थी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर