spot_img

New Delhi : सर्राफा बाजार में सस्ती हुई चांदी, 5,200 रुपये तक गिरी कीमत

New Delhi: Silver becomes cheaper in the bullion market, price falls by up to Rs 5,200

नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू सर्राफा बाजार (domestic bullion market) में आज चांदी की कीमत ने भी गोता लगाया है। आज देश के अलग-अलग सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 1,000 रुपये से लेकर 5,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है। देश के अलग-अलग सर्राफा बाजारों में आज चांदी 2,51,700 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 2,71,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।

दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में चांदी की कीमत में 5,200 रुपये की गिरावट आने के कारण आज ये चमकीली धातु 2,51,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता (Mumbai, Ahmedabad, and Kolkata) में चांदी 2,51,700 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 2,52,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। वहीं, बेंगलुरु में चांदी 2,52,200 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 2,51,800 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।

इसके अलावा हैदराबाद में चांदी 1,100 रुपये सस्ती होकर 2,70,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत आज भी चेन्नई में है, जहां ये चमकीली धातु आज 1,000 रुपये कमजोर होकर 2,71,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

मार्केट एक्सपर्ट्स मयंक मोहन का कहना है कि ब्लूमबर्ग कमोडिटी इंडेक्स (Bloomberg Commodity Index) (BCOM) की एनुअल रीबैलेंसिंग की वजह से सोना और चांदी पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया है। 15 जनवरी तक चलने वाली रीबैलेंसिंग की प्रक्रिया के दौरान इंडेक्स से जुड़ी फंड फ्लो गतिविधियां सोना और चांदी पर निगेटिव असर डाल सकती है। इस प्रक्रिया के कारण गोल्ड, सिल्वर और एल्युमिनियम जैसी कमोडिटीज पर दबाव बढ़ सकता है। वहीं, नेचुरल गैस, क्रूड ऑयल और कोको जैसी कमोडिटीज को इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में फायदा मिल सकता है।

मयंक मोहन (Mayank Mohan) के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार होने वाली कोई भी हलचल भारतीय सर्राफा बाजार पर प्रत्यक्ष असर डालती है। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में सोना और चांदी की कीमत में हुई बिकवाली के कारण घरेलू सर्राफा बाजार में भी इन चमकीली धातुओं की कीमत में गिरावट आ गई है।

Explore our articles