Wednesday, September 27, 2023
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi: ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशियाई बाजार भी टूटे

New Delhi: ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशियाई बाजार भी टूटे

नई दिल्ली: (New Delhi) ग्लोबल मार्केट से आज गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पिछले सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी लगातार दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में आज सुबह से ही दबाव बना नजर आ रहा है।

अमेरिका में अगस्त के महंगाई दर के आंकड़े इसी सप्ताह आने वाले हैं। उसके पहले बाजार में निवेशक काफी सतर्क होकर कारोबार कर रहे हैं। इसके साथ ही पिछले सत्र के दौरान टेक शेयरों में आई बड़ी गिरावट के वजह से भी वॉल स्ट्रीट के सूचकांक दबाव में कारोबार करते नजर आए। एसएंडपी 500 इंडेक्स पिछले सत्र के दौरान 0.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,461.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 144.28 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,773.62 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। आज डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी 0.14 प्रतिशत कमजोर होकर 34,598.92 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करते नजर आए। हालांकि सत्र के आखिरी दौर में खरीदारी के सपोर्ट की वजह से एफटीएसई इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,527.53 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा। दूसरी और सीएसी इंडेक्स ने 0.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,252.88 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.54 प्रतिशत टूट कर 15,715.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट का रुख बना नजर आ रहा है। एशिया के सभी 9 बाजारों के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 20,049 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32,693.90 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.06 प्रतिशत टूट कर 3,212.65 अंक के स्तर तक लुढ़क चुका है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,988.03 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,569.43 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.09 प्रतिशत टूट कर 2,534.27 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.65 प्रतिशत लुढ़क कर 1,535.46 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,915.06 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,109.88 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर