नई दिल्ली : (New Delhi) दक्षिण अफ्रीकी पुरुष क्रिकेट टीम के कोच शुकरी कॉनराड (South African men’s cricket team coach Shukri Conrad) को अब क्रिकेट के तीनों प्रारूप के लिए टीम का कोच नियुक्त कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को प्रोटियाज पुरुष टीम के सभी प्रारूपों के मुख्य कोच के रूप में शुकरी कॉनराड की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”
बोर्ड ने आगे कहा कि जनवरी 2023 से टेस्ट टीम की अगुआई कर रहे कॉनराड अब जुलाई में जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला से शुरू होने वाले सफेद गेंद के प्रारूपों की कमान संभालेंगे। 58 वर्षीय कॉनराड आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2027 तक सभी प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम की देखरेख करेंगे, जिसकी मेजबानी घरेलू धरती पर की जाएगी।
कॉनराड रॉब वाल्टर की जगह लेंगे, जिनका व्हाइट-बॉल की भूमिका से इस्तीफा अप्रैल के अंत में प्रभावी हो गया। कॉनराड 2027 आईसीसी वनडे विश्व कप तक प्रभारी रहेंगे, जो दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा।