नई दिल्ली : (New Delhi) ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र (Shringar House of Mangalsutra) के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री की। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 165 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी लिस्टिंग करीब 14 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 187.70 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 188.50 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद लिवाली के सपोर्ट से ये शेयर उछल कर 191 रुपये तक पहुंचा, वहीं बिकवाली होने पर ये लुढ़क कर 182.70 रुपये के स्तर तक आ गया। सुबह 11 बजे तक का कारोबार होने के बाद कंपनी के शेयर 184.40 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह अभी तक के कारोबार में कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 11.76 प्रतिशत का मुनाफा हो चुका है।
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र (Shringar House of Mangalsutra) का 401 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 से 12 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 60.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके साथ ही कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन एंकर इनवेस्टर्स से लगभग 120.18 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस आईपीओ के तहत 2.43 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के तहत नए शेयरों की बिक्री के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 23.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 31.11 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 61.11 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
इस अवधि में कंपनी के रिजर्व और सरप्लस की बात करें, तो वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी में ये 94.62 करोड़ रुपये के स्तर पर था, जो वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी में बढ़ कर 125.72 करोड़ रुपये हो गया। वहीं वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी में ये मामूली गिरावट के साथ 123.72 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।