New Delhi : शोभा लिमिटेड का शुद्ध लाभ 70 प्रतिशत गिरकर 19.2 करोड़ रुपये रहा

0
180
New Delhi: Shobha Limited's net profit fell 70 percent to Rs 19.2 crore.

नयी दिल्ली: (New Delhi) रियल्टी फर्म शोभा लिमिटेड (Realty firm Shobha Ltd’s) का समेकित शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही में 70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19.2 करोड़ रुपये रह गया।कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 63.1 करोड़ रुपये रहा था।

देश की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनियों में शुमार की जाने वाली शोभा लिमिटेड की कुल आय भी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 690.6 करोड़ रुपये रह गई। पिछले साल की समान अवधि में उसकी आय 780.4 करोड़ रुपये रही थी।कंपनी की सितंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 13 प्रतिशत बढ़कर 1,164.2 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,030.2 करोड़ रुपये थी।