spot_img

New Delhi : डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर पहले दिन 39 फीसदी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध

New Delhi: Shares of DCX Systems listed with a premium of 39% on the first day

नयी दिल्ली: (New Delhi) केबल और वायर हार्नेस असेंबलीज कंपनी डीसीएक्स के शेयर शुक्रवार को 207 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 39 फीसदी के प्रीमियम के साथ बाजार में सूचीबद्ध हुए।कंपनी के शेयर एनएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 38.65 फीसदी की उछाल दर्शाते हुए 287 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में शेयर 46.67 प्रतिशत बढ़कर 303.60 रुपये पर पहुंच गया।

बीएसई पर शेयर 38.29 फीसदी की तेजी के साथ 286.25 रुपये पर खुला।कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन 69.79 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा कंपनी 100 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लेकर आई है।

Mumbai : वसई-विरार मनपा में बहुजन विकास आघाडी को बहुमत

मुंबई : (Mumbai) वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव के नतीजों (Vasai-Virar City Municipal Corporation) में एक बार फिर लोकनेता हितेंद्र ठाकुर का वर्चस्व देखने...

Explore our articles