नई दिल्ली : (New Delhi) वैश्विक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के शीर्ष पर बैठे भारतीयों में एक और शख्स का नाम शामिल होने वाला है। अमेरिकी दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुएं बनाने वाली कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (Procter & Gamble) (P&G) ने मुंबई में जन्मे शैलेश जेजुरिकर (Mumbai-born Shailesh Jejurikar) अपना अगला मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि शैलेश जेजुरिकर 1 जनवरी, 2026 से इस बहुराष्ट्रीय कंपनी का नेतृत्व करेंगे। शैलेश जेजुरिकर प्रॉक्टर एंड गैंबल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Chief Executive Officer) (CEO) के रूप में जॉन मोलर का स्थान लेंगे। पीएंडजी के निदेशक मंडल ने अक्टूबर में वार्षिक शेयरधारक बैठक में निदेशक के रूप में चुनाव के लिए खड़े होने के लिए भी जेजुरिकर को नामित किया है।
पीएंडजी भारतीय बाजार में भी एक अग्रणी एफएमसीजी कंपनी है, जो एरियल, टाइड, व्हिस्पर, ओले, जिलेट, अम्बिपुर, पैम्पर्स, पैंटीन, ओरल-बी, हेड एंड शोल्डर्स और विक्स जैसे ब्रांड के साथ काम करती है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय मूल के मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान (Moradabad-born Sabih Khan) इस महीने की शुरुआत में आईफोन विनिर्माता कंपनी एप्पल के मुख्य परिचालन अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ हैं, जबकि सुंदर पिचाई गूगल और उसकी होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट दोनों के सीईओ हैं।