नई दिल्ली : (New Delhi) फिल्म अभिनेता सलमान खान (Film actor Salman Khan) ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अपने फोटो और व्यक्तित्व से जुड़ें कंटेंट का बिना अनुमति इस्तेमाल नहीं करने की मांग की है। जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा इस मामले पर 11 दिसंबर को (Justice Manmeet Pritam Singh Arora will hear the matter on December 11) सुनवाई करेंगी।
सलमान खान ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कई संस्थाओं और अनाम प्रतिवादियों के खिलाफ याचिका दायर कर कहा है कि वे बिना उनकी अनुमति के उनके फोटो, आवाज और व्यक्तित्व से जुड़े दूसरे कंटेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने प्रतिवादियों को ऐसा करने से रोकने की मांग की है। इसके पहले दिल्ली उच्च न्यायालय कई फिल्मी हस्तियों के व्यक्तित्व से जुड़े कंटेंट के इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दे चुकी है।
इससे पहले 27 नवंबर को कोर्ट ने फिल्म अभिनेता अजय देवगन (content related to film actor Ajay Devgan’s photographs) के फोटो व्यक्तित्व से जुड़ी किसी कंटेंट का बिना अनुमति इस्तेमाल नहीं करने का अंतरिम आदेश दिया था। कोर्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डीपफेक तकनीक (Artificial Intelligence (AI) and deepfake technology) से बनाए गए कंटेंट को इंटरनेट से हटाने का आदेश दिया था। हाल ही में उच्च न्यायालय ने कई बड़ी हस्तियों के फोटो और व्यक्तित्व से जुड़ी किसी बात का बिना अनुमति इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दे चुकी है।
कोर्ट ने अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन, पत्रकार सुधीर चौधरी, आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, तेलुगु अभिनेता नागार्जुन, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर (MP Jaya Bachchan, journalist Sudhir Chaudhary, Art of Living Foundation founder Sri Sri Ravi Shankar, Telugu actor Nagarjuna, actress Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan) के व्यक्तित्व से जुड़ी किसी बात का बिना अनुमति इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया था।



