spot_img
HomeBusinessBusinessNew Delhi : सेल का तीसरी तिमाही में मुनाफा 66 फीसदी घटकर...

New Delhi : सेल का तीसरी तिमाही में मुनाफा 66 फीसदी घटकर 142 करोड़ रुपये

नई दिल्ली : (New Delhi) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Public sector company Steel Authority of India) (सेल) ने चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्‍टूबर-दिसंबर) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही और नौ माह के दौरान सेल का एकीकृत शुद्ध लाभ 66 फीसदी घटकर 141.89 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 422.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि शेयर बाजार को मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की कुल इनकम बढ़कर 24,723.43 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,492.33 करोड़ रुपये थी। हालांकि, अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में इस्पात उत्पादक कंपनी सेल का खर्च बढ़कर 24,560.47 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,140.81 करोड़ रुपये था।

इस्‍पात मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि इनकम की तुलना में खर्च अधिक बढ़ जाने से लाभ में कमी आई है। सेल को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व 24,490 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में प्राप्त 23,349 करोड़ रुपये से 5 फीसदी अधिक है। सेल के शेयर आज कारोबार के दौरान बीएसई पर 3.5 फीसदी उछलकर 103.65 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

वित्तीय परिणामों की जानकारी देते हुए सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि घटती कीमतों और सस्ते आयातों की वृद्धि से प्रभावित चुनौतीपूर्ण इस्पात बाजार के सामने सेल ने पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान बेहतर ईबीआईटीडीए हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। उन्‍होंने कहा कि हम उत्पादन को बढ़ावा देने और लागत दक्षता बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर