नई दिल्ली : (New Delhi) कच्चे तेल की कीमत में गिरावट और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर बाजार के साथ मुद्रा बाजार में भी सकारात्मक माहौल बना (positive sentiment in both the stock market and the currency market) रहा। मुद्रा बाजार में बने सकारात्मक माहौल और मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक बढ़ने के कारण रुपया आज लगातार दूसरे दिन डॉलर की तुलना में मजबूत होकर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 26 पैसे उछल कर 87.81 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय मुद्रा ने 88.07 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार का अंत किया था।
रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ (rupee also started today’s trading on a strong note) की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने (dollar in the interbank foreign exchange market) आज सुबह डॉलर के मुकाबले 24 पैसे की बढ़त के साथ 87.83 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के बाद कुछ देर के लिए रुपया 36 पैसे की मजबूती के साथ 87.71 के स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन इसके बाद डॉलर की मांग में तेज आने के कारण रुपया ऊपरी स्तर से फिसल कर 87.86 के स्तर तक आ गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 26 पैसे की मजबूती के साथ 87.81 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर की तुलना में तो मजबूत प्रदर्शन किया ही, ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी भारतीय मुद्रा ने मजबूती दिखाई। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 29.21 पैसे की तेजी के साथ 119.84 (अनंतिम) के स्तर पर (today’s trading, the rupee appreciated by 29.21 paise against the British Pound (GBP) to reach 119.84 (provisional) पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 1.43 पैसे की सांकेतिक उछाल के साथ 104.01 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ।


