New Delhi : डॉलर की तुलना में 13 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ रुपया

0
22

नई दिल्ली : (New Delhi) ग्लोबल मार्केट में उठापटक और अमेरिकी टैरिफ को (Due to the turmoil in the global market and uncertainty over US tariffs) लेकर बनी अनिश्चितता के कारण भारतीय मुद्रा रुपये में आज एक बार फिर डॉलर की तुलना में गिरावट दर्ज की गई। मुद्रा बाजार में बने नकारात्मक माहौल और घरेलू शेयर बाजार(domestic stock market) में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण रुपया आज एक बार फिर डॉलर की तुलना में कमजोरी का शिकार हो गया। आज डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा 13 पैसे फिसल कर 87.80 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय मुद्रा 87.67 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की कमजोरी के साथ 87.85 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही बाजार में बने नकारात्मक माहौल के कारण रुपया 22 पैसे की गिरावट के साथ 87.89 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, दिन के दूसरे सत्र में मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग घटने लगी, जिसके कारण रुपया निचले स्तर से 12 पैसे की रिकवरी करके 87.77 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। बाद में विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर डॉलर की निकासी शुरू कर दी, जिसके कारण रुपया दोबारा गिरने लगा। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 13 पैसे की कमजोरी के साथ 87.80 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

फौरेक्स मार्केट के एक्सपर्ट्स ने रुपये की गिरावट के पीछे जियोपॉलिटिकल टेंशन, (Forex market experts have cited geopolitical tensions) कैपिटल आउटफ्लो और पॉलिसी एंटीसिपेशन को कारण बताया है। खुराना सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ रवि चंदर खुराना का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिस तरह से टैरिफ को लेकर पूरी दुनिया को धमकाने के मूड में नजर आ रहे हैं, उसकी वजह से विदेशी निवेशक दुनिया भर के बाजारों से अपना पैसा निकालने की कोशिश में जुट गए हैं, जिसकी वजह से डॉलर की मांग में तेजी आ गई है। इसी तेजी के कारण डॉलर इंडेक्स भी आज 0.23 अंक उछल कर 99.01 के स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स की तेजी ने भी रुपये पर दबाव बढ़ा दिया है।