New Delhi : डॉलर की तुलना में 7 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ रुपया

0
21

ब्रिटिश पौंड की तुलना में 91 पैसे मजबूत हुआ रुपया
नई दिल्ली : (New Delhi)
मजबूत ग्लोबल संकेतों (impact of strong global cues) और स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की खरीदारी का असर आज भारत के मुद्रा बाजार में साफ नजर आया। मुद्रा बाजार में बने पॉजिटिव माहौल के कारण रुपया आज डॉलर समेत ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की तुलना में मजबूती के साथ बंद हुआ। भारतीय मुद्रा आज (The Indian currency rose 7) डॉलर की तुलना में 7 पैसे उछल कर 88.20 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय मुद्रा 88.27 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (interbank foreign exchange market) में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की तेजी के साथ 88.22 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के बाद स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की बिकवाली और डॉलर की मांग बढ़ने के कारण रुपया अपनी सारी बढ़त गंवा कर 8 पैसे की कमजोरी के साथ 88.35 रुपये के स्तर तक गिर गया। लेकिन दिन के दूसरे सत्र में विदेशी निवेशकों ने बिकवाली बंद करके लिवाली शुरू कर दी। इसके साथ ही कच्चे तेल का भाव भी स्थिर होता हुआ नजर आने लगा। ऐसा होने पर डॉलर की मांग में कमी आने लगी, जिससे रुपया भी मजबूत होने लगा।

स्टॉक मार्केट की ओर डॉलर की आवक में तेजी (increased dollar inflows into the stock market) आने के कारण दोपहर 2 बजे के करीब भारतीय मुद्रा 13 पैसे की मजबूती के साथ 18.14 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 7 पैसे की उछाल के साथ 88.20 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर के साथ ही ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी मजबूत प्रदर्शन किया। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 91.12 पैसे की बढ़त के साथ 116.62 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 19.20 पैसे की तेजी के साथ 102.68 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।