spot_img
Homecrime newsNew Delhi : एटीएम से 19.80 लाख रु. की चोरी मामले में...

New Delhi : एटीएम से 19.80 लाख रु. की चोरी मामले में पांच गिरफ्तार

नई दिल्ली : उत्तरी जिले की सराय रोहिल्ला थाना पुलिस टीम ने शहजादा बाग इलाके में एटीएम मशीन से 19.80 लाख रुपये की चोरी मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपितों को दिल्ली और उप्र के बुलन्दशहर इलाके से गिरफ्तार कर उनके पास से 14 लाख रुपये नकदी, एटीएम काटने के औजार ओर गाड़ियों की सात फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद की गई हैं। वारदात में शामिल दो आरोपितों की पुलिस टीम तलाश कर रही है, जो वारदात के बाद से ही फरार है।

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सराय रोहिल्ला इलाके में दो जुलाई की सुबह पीएनबी बैंक के एटीएम को काटकर लाखों रुपये चोरी किये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बैंक के एटीएम और इलाके में लगे सीसीटीवी से आरोपितों की पहचान शुरू की गई। टीम को सीसीटीवी में एक सफेद रंग की क्रेटा कार दिखाई दी, जिसकी लीड कई सीसीटीवी में पुलिस टीम को मिली और कार के रजिस्टर्ड नम्बर की जांच की गई। कार का नम्बर प्लेट फर्जी मिला।

पुलिस क्रेटा कार का पीछा करते हुए गाड़ी की अंतिम लोकेशन पर पहुंची और उसमें सवार मुख्य आरोपित फरमान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। उसने वारदात में शामिल अन्य चार आरोपित इमरान, मोहम्मद दारा, अरमान और वसीम की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम ने वारदात में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से एटीएम से चोरी की गई 19.80 लाख रुपये की रकम में से 14 लाख रुपये बरामद कर लिये। वारदात में शामिल दो अन्य आरोपित क्वासर और फरमाना फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

डीसीपी ने बताया कि रंजीत नगर एटीएम मशीन से भी कैश चोरी मामले में एक आरोपित जेल से पैरोल पर बाहर आया था और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद जेल में चला गया।

एटीएम से कैश चोरी मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह गाड़ियों की चोरी भी करते हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से गाड़ियों के साथ फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की हैं। ये लोग गाड़ियों को चुराने के बाद उनकी नंबर प्लेट बदलकर आसानी से फरार हो जाते थे। इन पांचों आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने सराय रोहिल्ला एटीएम चोरी और रंजीत नगर इलाके में भी हुए एटीएम चोरी मामले को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है कि चोरी किए गए बाकी पैसे कहां खर्च किए हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर