New Delhi : लेजेंड्स प्रो टी-20 लीग में खेलेंगे रॉबिन उथप्पा, क्रिस गेल और जैक कैलिस

0
15

उद्घाटन सत्र में अंबाती रायुडू और स्टुअर्ट बिन्नी भी हुए शामिल
नई दिल्ली : (New Delhi)
लेजेंड्स प्रो टी-20 लीग ने अपने डेब्यू सीज़न के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिसमें क्रिस गेल, जैक कैलिस, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और स्टुअर्ट बिन्नी (Chris Gayle, Jacques Kallis, Robin Uthappa, Ambati Rayudu, and Stuart Binny) की भागीदारी की पुष्टि की गई है।

क्रिस गेल (Chris Gayle) आयोजकों की ओर से जारी एक बयान में ने कहा, “मेरी कई बेहतरीन क्रिकेट यादें उन खिलाड़ियों से जुड़ी हैं जो इस लीग में खेलेंगे। मैंने कैलिस के खिलाफ खेला है, जब उन्हें पार करना लगभग नामुमकिन लगता था। उथप्पा के साथ बल्लेबाजी की लय पर बात की है, और रायुडू के मज़ाक इतने सुने हैं कि अब गिन नहीं सकता और जब धवन या वॉटसन जैसे नाम फिर सामने आते हैं, तो वो एहसास और बढ़ जाता है। दोबारा साथ आना—वही मज़ाक, वही प्रतिस्पर्धा, वही सम्मान—सब वापस ले आता है। लेजेंड्स प्रो टी20 लीग हमें यही मौका दे रही है।”

जैक कैलिस ने कहा, “जब आप खेल से थोड़ा दूर रहते हैं तो एहसास होता है कि हाथ में बल्ला पकड़ने का एहसास कितना मिस होता है, मैं सच में उत्साहित हूँ—फिर से गेंद मारने की वह आसान-सी लय, टाइमिंग ढूँढना, एक खिलाड़ी जैसा महसूस होना और माइकल क्लार्क का लीग कमिश्नर के रूप में आना एक नई ऊर्जा जोड़ता है। उनका क्रिकेटिंग दिमाग हमेशा तेज़ रहा है, और उनकी नई भूमिका पूरे सेटअप में नई पेशेवरियत और विज़न लाती है। इससे मैदान पर लौटने और परिचित चेहरों के साथ खेल का आनंद लेने की उत्सुकता और बढ़ जाती है।”

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने कहा, “मैंने रायुडू का पहले प्रतिद्वंद्वी के रूप में सामना किया और बाद में ड्रेसिंग रूम भी साझा किया—उनकी तीव्रता हमेशा अलग दिखती है,दिनेश कार्तिक के साथ मैंने फिनिशिंग पर अनगिनत चर्चाएँ की हैं, और अंडर-19 के दिनों से साथ खेलने की वजह से हमारे बीच एक स्वाभाविक तालमेल है। शॉन मार्श उन बल्लेबाज़ों में से थे जो बल्लेबाजी को बेहद आसान दिखाते थे। इसे फिर से जीना—और वो भी बिना फ्रेंचाइज़ी दबाव के—वास्तव में मैं इसका इंतज़ार कर रहा हूँ। यह बिल्कुल वैसा है जैसे पुराने क्रिकेटिंग रिश्तों को फिर वहीं से आगे बढ़ा देना।”

अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने उन रिश्तों की बात की जो फॉर्मेट और सीज़न से परे भी बने रहते हैं। उन्होंने कहा, “जब आप अपने आसपास उन खिलाड़ियों को देखते हैं जिनके खिलाफ खेला है और जिनके साथ खिताब जीते हैं, तो आपको याद आता है कि आप इस खेल से इतना प्यार क्यों करते हैं,मैंने बिन्नी के साथ कड़े मुकाबले खेले हैं, उथप्पा के साथ लंबे नेट सेशन किए हैं, गेल के साथ अविस्मरणीय लड़ाइयाँ लड़ी हैं, और शेन वॉटसन के साथ कुछ बेहतरीन पल बिताए हैं। और जब अमित मिश्रा या विनय कुमार जैसे खिलाड़ी आते हैं, तो तुरंत वही पुराने दिन याद आ जाते हैं। उस दुनिया का थोड़ा-सा हिस्सा भी फिर से जीना—इसे मैं छोड़ नहीं सकता था।”

स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने कहा,“मुझे उत्साहित सिर्फ क्रिकेट नहीं करता, बल्कि यह पूरा समूह करता है, हमने दुनिया भर में खेला है और ऐसे पल साझा किए हैं जो स्कोरकार्ड से कहीं आगे जाते हैं। क्रीज़ पर बैलेंस को लेकर कैलिस की टिप्स, गेल की वे कहानियाँ जिन पर सब हँसते-हँसते लोटपोट हो जाते थे, मॉन्टी पनेसर की अचानक शुरू हो जाने वाली बहसें—यही वो दुनिया है जहाँ से हम आते हैं। फिर से उसी माहौल में लौटने का मौका मिलना बेहद खास है।”