New Delhi : रॉबर्ट वाड्रा गुरुग्राम जमीन सौदा मामले में लगातार तीसरे दिन ईडी के समक्ष हुए पेश

0
178

नई दिल्ली : (New Delhi) कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा (Businessman Robert Vadra) हरियाणा के ग्रुरुग्राम में स्थित जमीन सौदा मामले में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नई दिल्‍ली कार्यालय पहुंचे। उनकी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress MP Priyanka Gandhi Vadra) भी उनके साथ कार्यालय तक आईं।

इससे पहले ईडी ने बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा से लगातार दूसरे दिन हरियाणा के गुरुग्राम स्थित जमीन सौदे के मामले में लंबी पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी ने गुरुग्राम स्थि‍त डीएलएफ लैंड डील घोटाले के मामले में रॉबर्ट वाड्रा को आज सुबह 11 बजे नई दिल्‍ली में स्थित एजेंसी के हेड क्‍वार्टर में पूछताछ के लिए बुलाया था। वाड्रा ने पूछताछ के बाद कहा था कि उन्हें सच पर भरोसा है और वे किसी भी तरह के दबाव का सामना करने के लिए तैयार हैं। ईडी के अधिकारियों ने इस मामले में मंगलवार को पहले दिन रॉबर्ट वाड्रा से करीब छह घंटे की मैराथन पूछताछ की थी।

प्रवर्तन निदेशालय हरियाणा में 2008 के एक जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है। आरोप है कि तत्कालीन भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्‍व वाली हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा की इस डीएलएफ जमीन घोटाले में मदद की थी।