New Delhi : शिवाजी,महात्मा गांधी,आम्बेडकर की मूर्तियों को उनके विशिष्ट स्थानों से हटाना बेहद अपमानजनक : जयराम

0
109

नई दिल्ली : (New Delhi) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महासचिव (प्रसार) जयराम रमेश (Senior Congress leader and General Secretary (Propaganda) Jairam Ramesh) ने कहा कि संसद भवन के सामने से शिवाजी, महात्मा गांधी,आम्बेडकर की मूर्तियों को उनके विशिष्ट स्थानों से हटा दिया गया है, यह अपमानजनक है। जयराम रमेश ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में की है।

आज (गुरुवार) को सोशल मीडिया एक्स पर संसद भवन के सामने की विभिन्न चार तस्वीरों को टैग करते हुए जयराम रमेश ने लिखा है कि संसद भवन के सामने छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी और बाबासाहब आम्बेडकर की मूर्तियों को उनके विशिष्ट स्थानों से हटा दिया गया है। यह बेहद अपमानजनक हरकत है।