9.8 C
London
Saturday, June 3, 2023
HomeDelhiNew Delhi: राहुल गांधी ने सुनी ट्रक ड्राइवरों के मन की बात

New Delhi: राहुल गांधी ने सुनी ट्रक ड्राइवरों के मन की बात

नई दिल्ली:(New Delhi) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों छात्रों, छोटे व्यापारियों आदि से मुलाकात कर उनसे संवाद कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने सोमवार देर रात ट्रक ड्राइवरों की समस्याओं को समझने के लिए ट्रक की सवारी की और उनसे संवाद किया।

कांग्रेस ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने उनके बीच पहुंचे। इसके लिए राहुल उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया। कांग्रेस ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं। इनकी अपनी समस्याएं हैं। इनके ‘मन की बात’ सुनने का काम राहुल ने किया है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें राहुल गांधी एक ट्रक में सवार हुए और आगे के लिए निकल गए। सूत्रों का कहना है कि राहुल ने हिमाचल प्रदेश जाने के क्रम में ट्रक ड्राइवरों की समस्याओं को जानने व समझने के लिए ट्रक की सवारी की और उनसे संवाद किया। बीते दिनों राहुल गांधी ने सिविल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ भोजन किया और उनसे बातचीत की थी।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर