नई दिल्ली:(New Delhi) भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Minister Narendra Modi) आज रात आठ बजे न्यूज 18 राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक्स हैंडल पर साझा की है।
न्यूज 18 ने कहा है कि उसके सबसे लोकप्रिय लीडरशिप कॉन्क्लेव का चौथा संस्करण राइजिंग भारत सम्मेलन 2024 जारी है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य भाषण देंगे। सम्मेलन में राजनीति, कला, उद्योग जगत, मनोरंजन और खेल क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्ति भी हिस्सा लेंगे।
दो दिवसीय राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन के पहले दिन मंगलवार को केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी और अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति रही। अयोध्याधाम में भव्य राम मंदिर के वास्तुकार आशीष सोमपुरा और इतिहासकार और रामलला मूर्ति आभूषण डिजाइनर यतिंदर मिश्रा ने भी अपने विचार रखे।