नई दिल्ली:(New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (Monday) सुबह 10ः30 बजे युवाओं को सशक्त और महत्वपूर्ण नया मंच प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज (Vikas Bharat 2047 Voice of Youth)’ लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम यह विवरण भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी का नजरिया युवाओं को देश की राष्ट्रीय योजनाओं की प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के निर्माण में सक्रिय रूप से शामिल करना है। यह मंच इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में संस्थानों के प्रमुख और संकाय सदस्य को संबोधित करेंगे।