spot_img
HomelatestNew Delhi: प्रधानमंत्री मोदी प्रथम राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन

New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी प्रथम राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली: (New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यहां प्रगति मैदान में प्रथम राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन क्षमता निर्माण आयोग के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र में किया गया है।

इस पहले सम्मेलन का उद्देश्य प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण संस्थानों और सारे देश के प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के आधारभूत प्रशिक्षण ढांचे को मजबूत करना है। सम्मेलन में केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों, राज्यों के प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों, क्षेत्रीय और आंचलिक प्रशिक्षण संस्थानों, शोध संस्थानों के साथ अन्य विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में शासन प्रक्रिया और नीति कार्यान्वयन को बेहतर बनाने के पक्षधर हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक सेवाओं में क्षमता निर्माण के लिए शुरू राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘मिशन कर्मयोगी’ मील का पत्थर साबित हो चुका है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर