spot_img

New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी आज लचित बोड़फूकन के 400वें जयंती वर्ष के समापन समारोह को संबोधित करेंगे

New Delhi

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली: (New Delhi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य के जनरल लचित बोड़फूकन की 400वीं जयंती पर साल भर आयोजित कार्यक्रमों के समापन समारोह को आज यानी शुक्रवार को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री आज विज्ञान भवन में आयोजित समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का निरंतर प्रयास रहा है कि गुमनाम नायकों को उचित सम्मान दिया जाए। इसी के अनुरूप देश 2022 को लचित बोड़फूकन की 400वीं जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है।

लचित बोड़फूकन के 400वें जयंती वर्ष समारोह का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसी साल फरवरी में असम के जोरहाट में किया था।

लचित बोड़फूकन असम के पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य में एक सेनापति थे। सरायघाट के 1671 के युद्ध में उनके नेतृत्व के लिए उन्हें जाना जाता है। इस युद्ध में औरंगजेब के नेतृत्व वाली मुगल सेना का असम पर कब्जा करने का प्रयास विफल कर दिया गया था।

इस विजय की याद में असम में 24 नवंबर को लचित दिवस मनाया जाता है। सरायघाट का युद्ध गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के तटों पर लड़ा गया था।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, लचित बोड़फूकन ने 1671 में लड़ी गई सरायघाट की लड़ाई में असमिया सैनिकों को प्रेरित किया, जिसकी वजह से मुगलों को करारी और अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा।

उसने कहा, ‘‘लचित बोड़फूकन और उनकी सेना की ओर से लड़ी गई यह लड़ाई हमारे देश के इतिहास में प्रतिरोध की सबसे प्रेरणादायक सैन्य उपलब्धियों में से एक है।’

Moscow/Kyiv : रूस ने यूक्रेन पर पहली बार ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल दागी

मॉस्को/कीव : (Moscow/Kyiv) रूस ने यूक्रेन पर किए गए बड़े हमले में पहली बार अपनी नई ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल (Oreshnik hypersonic missile) का इस्तेमाल...

Explore our articles