New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री ओली को बधाई दी

0
106

नई दिल्ली:(New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केपी शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर कहा है नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर बधाई। हम दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

उल्लेखनीय है कि नेपाल में सीपीएन-यूएमएल पार्टी अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को कल नई गठबंधन सरकार का चौथी बार देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। 72 वर्षीय ओली ने पुष्प कमल दाहाल प्रचंड की जगह ली है। सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के अध्यक्ष प्रचंड शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हार गए थे। ओली इससे पहले तीन बार नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।