spot_img
HomelatestNew Delhi : प्रधानमंत्री ने मॉरीशस के राष्ट्रपति से मुलाकात की, महाकुम्भ...

New Delhi : प्रधानमंत्री ने मॉरीशस के राष्ट्रपति से मुलाकात की, महाकुम्भ का पवित्र जल भेंट किया

नई दिल्ली : (New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पोर्ट लुईस में मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल से स्टेट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति को पीतल-तांबे के बर्तन में हाल ही में प्रयागराज में संपन्न महाकुम्भ का पवित्र जल भेंट किया।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और मॉरीशस के बीच विशेष और घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इस संदर्भ में उन्होंने दोनों देशों के बीच साझा इतिहास और लोगों के बीच मजबूत संबंधों के अस्तित्व को याद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दूसरी बार शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री ने विशेष सम्मान के तौर पर राष्ट्रपति गोखूल और प्रथम महिला वृंदा गोखूल को ओसीआई कार्ड सौंपे।
प्रधानमंत्री ने भारत सरकार के सहयोग से स्थापित स्टेट हाउस में आयुर्वेद उद्यान का भी दौरा किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुर्वेद सहित पारंपरिक चिकित्सा के लाभों को आगे बढ़ाने में मॉरीशस भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है।
वार्ता के बाद राष्ट्रपति गोखूल ने प्रधानमंत्री के सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर शिवसागर रामगुलाम वनस्पति उद्यान, पैम्पलमाउस में सर शिवसागर रामगुलाम और सर अनिरुद्ध जगन्नाथ की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि समारोह में प्रधानमंत्री के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भी मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस की प्रगति और भारत-मॉरीशस संबंधों के लिए मजबूत नींव बनाने में दोनों नेताओं की स्थायी विरासत को याद किया। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने ऐतिहासिक उद्यान में एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत एक पौधा लगाया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर