
नयी दिल्ली:(New Delhi) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने बृहस्पतिवार को राजस्थान दिवस पर देशवासियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग देश के विकास में अमूल्य योगदान देने के साथ-साथ सुनहरे भविष्य का निर्माण करेंगे। राजस्थान 1949 में 30 मार्च के ही दिन राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था।
मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान दिवस पर सभी देशवासियों, विशेषकर राज्य के लोगों को मेरी बधाई। संस्कृति, अतिथि सत्कार, पराक्रम, उद्यम और पर्यटन स्थल राजस्थान की पहचान हैं। ऐसी विशेषताओं के बल पर राज्य के निवासी स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करेंगे और देश के विकास में अमूल्य योगदान देंगे, यह मेरा विश्वास है।’’