New Delhi : प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली

0
144

नई दिल्ली : (New Delhi) राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar) ने शुक्रवार को संसद भवन में राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य प्रफुल्ल पटेल को शपथ दिलाई।इस मौके पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और महासचिव पीके मोदी भी उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की गरिमामयी उपस्थिति में आज राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेना अत्यंत सम्मान की बात है।

उन्होंने कहा कि यहां शपथ ग्रहण समारोह की एक झलक है, जो राष्ट्र की सेवा के लिए गंभीरता और प्रतिबद्धता से भरा क्षण है। अपने देश के कल्याण में सार्थक योगदान देने के लिए तत्पर हूं।