spot_img
HomelatestNew Delhi : प्रधानमंत्री विकास योजना अल्पसंख्यकों के उत्थान पर केन्द्रित

New Delhi : प्रधानमंत्री विकास योजना अल्पसंख्यकों के उत्थान पर केन्द्रित

नई दिल्ली : (New Delhi) प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (पीएम विकास) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की एक प्रमुख योजना है, जो पांच पूर्ववर्ती योजनाओं अर्थात ‘सीखो और कमाओ’, ‘नई मंजिल’, ‘नई रोशनी’, ‘हमारी धरोहर’ और ‘उस्ताद’ को एकीकृत करती है। यह कौशल विकास, अल्पसंख्यक महिलाओं की उद्यमिता और नेतृत्व तथा स्कूल छोड़ने वालों के लिए शिक्षा सहायता के माध्यम से छह अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान पर केन्द्रित है।

यह जानकारी आज केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी। इस योजना में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा प्रस्तावित ऋण कार्यक्रमों के साथ लाभार्थियों को जोड़कर ऋण लिंकेज की सुविधा प्रदान करने का भी प्रावधान है। इस योजना के तहत मंत्रालय को कुछ प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और परियोजनाओं को सूचीबद्ध करने और अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है।
हुनर हाट और लोक संवर्धन पर्व जैसी मंत्रालय की पहलों का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों के बीच उनके उत्पादों के प्रदर्शन और विपणन के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देना है। वर्ष 2015 से अब तक मंत्रालय द्वारा देशभर में ऐसे 43 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर