spot_img

New Delhi : पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने सरकार को दिया 554 करोड़ रुपये का लाभांश

नई दिल्ली : (New Delhi) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Power Finance Corporation Limited) (पीएफसी) से केंद्र सरकार को लाभांश किश्त के रूप में लगभग 554 करोड़ रुपये मिले हैं।

वित्त मंत्रालय के निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने सोमवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि सरकार को पीएफसी से लाभांश किश्त के रूप में लगभग 554 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के स्वामित्व में एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। ये 1986 में स्थापित भारतीय बिजली क्षेत्र की वित्तीय रीढ़ है। इसके अलावा पीएफसी, सरकार के महत्वाकांक्षी अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट (यूएमपीपी) और आर-एपीडीआरपी कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए एक नोडल एजेंसी भी है।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles