spot_img

New Delhi : ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख

नई दिल्ली : (New Delhi) ग्लोबल मार्केट (global market) से आज पॉजिटिव संकेत हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार शानदार मजबूती दिखाते हुए हरे निशान में बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। दूसरी ओर, यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है।

अमेरिका बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 119.81 अंक यानी 2.30 प्रतिशत उछल कर 5,319.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 464.22 अंक यानी 2.87 प्रतिशत कि छलांग लगा कर 16,660.02 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,495.99 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। हालांकि आखिरी सत्र में खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से यूरोपीय बाजार मिले-जुले परिणाम के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,144.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.26 प्रतिशत फिसल कर 7,247.45 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, डीएएक्स इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,680.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में भी आज चौतरफा तेजी का माहौल नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी होने की वजह से स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स में आज कोई कारोबार नहीं हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी 316.50 अंक यानी 1.31 प्रतिशत उछल कर 24,417 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 1.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,590.69 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 655.37 अंक यानी 3.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,525.47 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 299.60 अंक यानी 1.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,191.43 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। निक्केई इंडेक्स में भी आज शानदार तेजी नजर आ रही है‌। फिलहाल ये सूचकांक 359.05 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,190.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.46 प्रतिशत उछल कर 1,302.18 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,251.68 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,873.47 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Haridwar : बीएचईएल को मिला बीसीजीसीएल परियोजना के लिए कोयला गैसीकरण पैकेज का ऑर्डर

हरिद्वार : (Haridwar) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) (BHEL) ने भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड (Bharat Coal Gasification and Chemicals...

Explore our articles