New Delhi : ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख

New Delhi: Positive signals from global market, bullish trend in Asia too

नई दिल्ली : (New Delhi) ग्लोबल मार्केट से आज भारतीय बाजार (global market for Indian market) के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों में आज खरीदारी का माहौल बना हुआ है।

अमेरिकी बाजार (US market) में पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही, जिससे वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। एस एंड पी 500 इंडेक्स 1.13 प्रतिशत की छलांग लगा कर 6,445.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 296.50 अंक यानी 1.39 प्रतिशत उछल कर 21,681.90 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.04 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 44,473.28 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार (European market) में पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 9,147.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,753.42 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, डीएएक्स इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,024.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार (Asian market) में आज चौतरफा खरीदारी का माहौल बना हुआ है। एशिया के सभी 9 बाजार के सूचकांक आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 115 अंक यानी 47 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,618 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,211.03 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 438.32 अंक यानी 1.76 प्रतिशत उछल कर 25,408 अंक के स्तर पर आ गया है।

इसी तरह निक्केई इंडेक्स (Nikkei index) 651.83 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ 43,370 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,877.45 अंक के स्तर पर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स (SET Composite Index) 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,266.76 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.69 प्रतिशत उछल कर 1,267.81 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.56 प्रतिशत की छलांग लगा कर 3,686.34 अंक के स्तर पर और ताइवान वेटेड इंडेक्स (Taiwan Weighted Index) 0.06 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ 24,173.24 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।