नई दिल्ली: (New Delhi) दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Delhi Police’s Economic Offenses Branch) (ईओडब्ल्यू) ने फिनटेक यूनिकॉर्न में कथित 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन (co-founder Ashneer Grover and his wife Madhuri Jain) को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों ने बताया कि दंपति को भारतपे की शिकायत पर की जा रही जांच में शामिल होने के लिए 21 नवंबर को ईओडब्ल्यू के मंदिर मार्ग कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी के अलावा उनके तीन और परिजन दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन के खिलाफ मई महीने में एफआईआर दर्ज की गई थी। अशनीर ग्रोवर भारत पे के को-फाउंडर है। एलओसी जारी होने के कारण इनके देश छोड़कर जाने पर पाबंदी थी लेकिन अशनीर ग्रोवर की तरफ से यह कहा गया कि लुक आउट नोटिस के बारे में कोई भी जानकारी ईओडब्ल्यू की तरफ से उन्हें नहीं दी गई थी। हाल में ही वो कई बार विदेश की यात्रा कर चुके हैं।
जानकारी के अनुसार ग्रोवर दंपति गुरुवार रात को न्यूयार्क के लिए फ्लाइट पकड़ने आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे लेकिन सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया और उसके बाद वहां से इन्हें वापस घर भेज दिया गया। इन्हें कहा गया कि वह ईओडब्ल्यू के मंदिर मार्ग स्थित ऑफिस पर पहुंचकर पुलिस की छानबीन में सहयोग करें।