New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी ने कृपलानी, आजाद को श्रद्धांजलि दी

0
139
New Delhi

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली:(New Delhi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने स्वतंत्रता सेनानी जे बी कृपलानी तथा अबुल कलाम आजाद को उनकी जयंती पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी। कृपलानी और आजाद दोनों कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे।

समाजवादी नेता आचार्य कृपलानी को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी (Modi paying tribute) ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के लिए उनका काफी सम्मान किया जाता है। उन्होंने सांसद के तौर पर गहरी छाप छोड़ी। शिक्षा के प्रति उनका योगदान तथा सामाजिक सेवा के प्रति जुनून भी उल्लेखनीय है।’’

आजाद को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उनके विद्वतापूर्ण स्वभाव तथा बौद्धिक कौशल के लिए उनकी व्यापक प्रशंसा की जाती है। वह अन्य अग्रणी नेताओं के साथ निकटता से काम करते हुए हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम मोर्चे पर रहे। वह शिक्षा को लेकर भी बहुत जुनूनी थे।’’