
नई दिल्ली : (New Delhi) अमेरिका के टैरिफ और बढ़ाने की धमकी के बीच केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस हफ्ते ब्रुसेल्स का दौरा करेंगे। इस दौरान वे अपने यूरोपीय संघ (European Union) (EU) के समकक्ष के साथ भारत-ईयू के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते पर बातचीत करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मंत्री पीयूष गोयल (Minister Piyush Goyal) मंगलवार रात को ब्रुसेल्स रवाना होंगे। गोयल 8 एवं 9 जनवरी को अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान ईयू के कार्यकारी उपाध्यक्ष और यूरोपीय व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविक से मुलाकात करेंगे।
ब्रुसेल्स पहुंचने से पहले गोयल व्यापार और निवेश संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा करने के लिए लिकटेंस्टीन में रुकेंगे। गोयल के साथ इस यात्रा में वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल (Commerce Secretary Rajesh Agrawal) भी होंगे। भारत-ईयू के साथ बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते पर बातचीत अंतिम चरण में है।
उल्लेखनीय है कि लिकटेंस्टीन यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (European Free Trade Association) (EFTA) का सदस्य है। भारत और ईएफटीए ने 01 अक्टूबर 2025 को एक मुक्त व्यापार समझौता लागू किया। ईएफटीए के अन्य सदस्यों में आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।


