New Delhi : पटियाला हाउस कोर्ट ने दीपक बॉक्सर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर लिया संज्ञान, सुनवाई नौ अगस्त को

0
215

नई दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में मैक्सिको से प्रत्यर्पित किए गए आरोपित दीपक बॉक्सर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल पूरक चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है। स्पेशल जज शैलेंद्र मलिक ने मामले की अगली सुनवाई 9 अगस्त को करने का आदेश दिया।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 17 जुलाई को दीपक बॉक्सर के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मकोका के तहत चार्जशीट दाखिल किया था। चार्जशीट में कहा गया है कि दीपक बॉक्सर जीतेंद्र ऊर्फ गोगी गैंग का सदस्य है। इस मामले में 15 आरोपित पहले से न्यायिक हिरासत में है जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। हाल ही में कोर्ट ने जांच की समय सीमा बढ़ाने के दिल्ली पुलिस की अर्जी को खारिज कर दिया था।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक लगभग एक महीने तक चली पूछताछ और तकनीकी प्रक्रियाओं से पता चला कि दीपक फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भागने के बाद कई देशों में रुकने के बाद मेक्सिको पहुंचा था। मेक्सिको में उसे गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस ने अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई मदद ली थी। दिल्ली पुलिस दीपक को 5 अप्रैल को भारत लेकर आई थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मैक्सिको पहुंचने के पीछे उसकी मंशा मानव तस्करों की मदद से अमेरिका पहुंचने की थी जहां वह अपने अन्य साथियों के साथ शामिल होता और वहां से दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में अपने संगठित अपराध समूह की गतिविधियों को चलाने की योजना थी। दीपक कई आपराधिक मामलों में वांछित है।