Friday, December 1, 2023
HomelatestNew Delhi : मेट्रो में रुपयों से भरा बैग भूला यात्री, सीआईएसएफ...

New Delhi : मेट्रो में रुपयों से भरा बैग भूला यात्री, सीआईएसएफ ने लौटाया

नई दिल्ली: (New Delhi) दिल्ली के आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन (RK Ashram Metro Station) पर एक मैट्रो यात्री अपना बैग भूल गया। उसके अंदर 2 लाख 70 हजार रुपये रखे हुए थे। मैट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों ने बैग मालिक का पता करके सारे कैश को असली मालिक की पहचान करके लौटा दिया। मेट्रो यात्री की पहचान फैजाबाद के रहने वाले विष्णु खंडेलवाल (Vishnu Khandelwal) के रूप में हुई।सीआईएसएफ के दिल्ली मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी करते समय सीआईएसएफ प्रभारी को सिक्योरिटी एरिया के एक्सबीआईएस मशीन के आउटपुट रोलर पर एक लावारिस बैग मिला।

पहले तो सीआईएसएफ की तरफ से बैग मालिक की पहचान के लिए कई बार अनाउंसमेंट की गई। लेकिन जब कोई भी बैग लेने नहीं आया तो उसके बाद सिक्योरिटी के एंगल से तुरंत बैग की जांच की गई और उसे सीआईएसएफ ने कब्जे में ले लिया। जांच के दौरान पता चला कि बैग में 2 लाख 70 हजार रुपये रखे हुए हैं।
उसके बाद बैग के मालिक के बारे में पता करने के लिए दूसरे मेट्रो स्टेशन पर घोषणा की गई। जिसके बाद एक मैट्रो यात्री विष्णु खंडेलवाल वहां पर पहुंचे, जो फैजाबाद के रहने वाले थे। जिसके बाद सत्यता की पूरी जांच करने के बाद उन्हें बैग वापस कर दिया गया।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर