spot_img
HomeBusinessBusinessNew Delhi : पार्क मेडी वर्ल्‍ड ने 1,260 करोड़ रुपये के आईपीओ...

New Delhi : पार्क मेडी वर्ल्‍ड ने 1,260 करोड़ रुपये के आईपीओ लाने के लिए सेबी को किया आवेदन

नई दिल्ली : (New Delhi) पार्क ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी पार्क मेडी वर्ल्ड ने अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दस्‍तावेज जमा किए हैं। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 1,260 करोड़ रुपये जुटाने की है।

पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास दाखिल मसौदा दस्तावेज के मुताबिक इस आईपीओ के जरिए 900 रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक अजीत गुप्ता की तरफ से 300 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए की जाएगी। इसके अलावा कंपनी 192 करोड़ रुपये तक के आईपीओ-पूर्व आवंटन पर भी विचार कर सकती है।
कंपनी ने आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 410 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण भुगतान और 110 करोड़ रुपये का इस्तेमाल एक नए अस्पताल के विकास के साथ मौजूदा एक अस्पताल के विस्तार से संबंधित पूंजीगत व्यय के लिए करने की योजना बनाई है। इसके आलवा कंपनी 77.19 करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरणों की खरीद भी करेगी, जबकि शेष धनराशि का उपयोग नए अधिग्रहण और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी पार्क मेडी वर्ल्ड उत्तर भारत की दूसरी बड़ी निजी अस्पताल शृंखला है। ये कंपनी 13 मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का संचालन करती है। यह अस्पताल नई दिल्ली, हरियाणा के अंबाला, गुरुग्राम, करनाल, पानीपत, पालम विहार, सोनीपत एवं फरीदाबाद, राजस्थान के जयपुर एवं बहरोड़ और पंजाब के पटियाला एवं मोहाली में स्थित हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर