New Delhi: ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स ने की ‘बिल्ड फॉर भारत’ पहल की घोषणा

0
382

नई दिल्ली:(New Delhi) ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) ने गूगल क्लाउड इंडिया, एंटलर इन इंडिया, पेटीएम, प्रोटीन और स्टार्टअप इंडिया की मदद से ‘बिल्ड फॉर भारत’ पहल की घोषणा की है। इसका उद्देश्य डिजिटल कॉमर्स में विविध चुनौतियों से निपटने के साथ व्यावहारिक समाधान विकसित करने के लिए औद्योगिक नवाचार को बढ़ावा देना है। ओएनडीसी के प्रबंध निदेशक और सीईओ टी कोशी ने राजधानी में आयोजित तीन घंटे की कार्यशाला में यह ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि इस पहल का इरादा स्टार्टअप्स, कंपनियों और कॉलेजों के दो लाख से अधिक प्रतिभागियों की अपेक्षित भागीदारी के साथ भारत की तकनीकी और उद्यमशीलता क्षमता का लाभ उठाना है। इस भागीदारी में ईको सिस्टम-संचालित फ्रेमवर्क को प्राथमिकता दी जाएगी। इस पहल के तहत शीर्ष विशेषज्ञों, लीडर्स, वीसी और इनक्यूबेटर्स के साथ 50 से अधिक शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि इस पहल के अंतर्गत रिटेल, मोबिलिटी, एफ ऐंड बी, वित्तीय सेवाओं और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को कवर किया गया है। साथ ही तीन श्रेणियों में पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। नेक्स्टजेन वेंचर्स में श्रेणी 1 के विजेताओं को एंटलर इन इंडिया से विशेष अवसरों और उद्योग के दिग्गजों से मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा। उन्हें पांच करोड़ रुपये तक का इक्विटी-मुक्त अनुदान पाने का मौका मिलेगा। श्रेणी 2 और 3 में गूगल इंडिया शॉर्टलिस्ट की गई टीमों को मूल्यवान तकनीकी मार्गदर्शन के साथ क्लाउड क्रेडिट प्रदान करेगा।

इस मौके पर एंटलर इन इंडिया के पार्टनर और सह-संस्थापक नितिन शर्मा, पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुधांशु गुप्ता और प्रोटीन ईजीओवी टेक्नोलजीज के एमडी और सीईओ सुरेश सेठी ने भी विचार रखे।