spot_img

New Delhi: ओमेगा सेकी बैटरी, पावरट्रेन विनिर्माण के लिए 800 करोड़ रुपये के निवेश से दो संयंत्र लगाएगी

नयी दिल्ली:(New Delhi) इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Electric vehicle company Omega Seki Mobility) ने अगले दो साल में बैटरी और पावरट्रेन विनिर्माण के लिए दो संयंत्र लगाने पर 800 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी के संस्थापक एवं चेयरमैन उदय नारंग ने यह जानकारी दी।

यह कंपनी ओमेगा समूह का हिस्सा है। कंपनी ने अमेरिकी कंपनी आईएम3एनवाई के साथ संयुक्त उद्यम का गठन किया है। इससे यह अमेरिकी कंपनी की सेल प्रौद्योगिकी को भारत ला सकेगी और स्थानीय स्तर पर इसका विनिर्माण कर सकेगी।

इसके अलावा ओमेगा सेकी दक्षिण कोरियाई संयुक्त उद्यम भागीदार जेई संग की प्रौद्योगिकी पर सात केडब्ल्यू से 34 केडब्ल्यू के छह इलेक्ट्रिक वाहन पावरट्रेन का भी विनिर्माण करेगी। इसके जरिये कंपनी का इरादा पूरी तरह एकीकृत ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) बनने का है।

नारंग ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इन प्रौद्योगिकियों के जरिये ओमेगा सेकी को आपूर्ति श्रृंखला के महत्वपूर्ण हिस्सों पर नियंत्रण मिलेगा और यह उद्योग की एक बड़ी खिलाड़ी बन सकेगी।

निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम अगले दो साल में दो कारखाने लगाने पर 800 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। हम हरियाणा में पावरट्रेन संयंत्र लगाएंगे। बैटरी कारखाना महाराष्ट्र में लगाया जाएगा।’’

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles