New Delhi : एनएमडीसी ने लौह अयस्क लंप के दाम 200 रुपये बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति टन किए

0
262
New Delhi: NMDC hikes iron ore lump price by Rs 200 to Rs 4,300 per tonne

नयी दिल्ली: (New Delhi) देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी ने लौह अयस्क लंप के दाम 200 रुपये बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति टन करने की सोमवार को घोषणा की।एनएमडीसी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि लौह अयस्क फाइंस के दाम भी 500 रुपये बढ़ाकर 3,410 रुपये प्रति टन किए गए हैं। कंपनी ने कहा कि नए दाम एक जनवरी से प्रभाव में आ गए हैं और इनमें अन्य प्रकार के कर एवं शुल्क शामिल नहीं हैं।

लंप अयस्क और उच्च ग्रेड वाले लोहे में 65.53 प्रतिशत लौह होता है जबकि फाइंस में यह 64 फीसदी या इससे भी कम होता है।सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी ने इससे पहले 30 नवंबर को लौह अयस्क ‘लंप’ एवं ‘फाइंस’ के दाम में तत्काल प्रभाव से 300 रुपये प्रति टन तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। जिसके बाद उच्च गुणवत्ता वाले लंप श्रेणी के अयस्क की कीमत 4,100 रुपये प्रति टन निर्धारित कर दी गई जबकि कमतर गुणवत्ता वाले अयस्क की कीमत 2,910 रुपये प्रति टन रखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here