नई दिल्ली : (New Delhi) जीएसटी में कटौती का ऐलान होने के बाद निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने (Nissan Motor India Private Limited) अपने ग्राहकों को भी पूरा लाभ देने की घोषणा की है। कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट की कीमतों में 22 सितंबर से एक लाख रुपये तक की कटौती करने का एलान किया है।
निसान मोटर इंडिया ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ग्राहक देशभर में सभी अधिकृत निसान डीलरशिप पर नई कीमतों पर तुरंत बुकिंग शुरू कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि दरों में बदलाव के बाद नई निसान मैग्नाइट विसिया एमटी अब छह लाख रुपये से कम कीमत में (Nissan Magnite Visia MT is now available for less than Rs 6 lakh) उपलब्ध है। इससे भारत की सबसे सुरक्षित एवं किफायती बी-एसयूवी के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है। इसके साथ ही नई निसान मैग्नाइट एन-कनेक्ट सीवीटी और नई निसान मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन सीवीटी वैरिएंट्स की कीमत अब 10 लाख रुपये से कम होने का अनुमान है।
निसान मोटर इंडिया ने कहा कि इससे आकर्षक कीमत पर एडवांस्ड फीचर्स एवं प्रीमियम की चाहत रखने वाले ग्राहकों को बेहतर मूल्य मिलेगा। कंपनी के इन वैरिएंट्स के अलावा टॉप एंड वैरिएंट्स, नई निसान मैग्नाइट सीवीटी टेक्ना और सीवीटी टेक्ना+ की कीमत में भी अब क्रमश: 97,300 रुपये और 1,00,400 रुपये की कमी (the price of top end variants, new Nissan Magnite CVT Tekna and CVT Tekna + will also come down by Rs 97,300 and Rs 1,00,400 respectively) आएगी। कंपनी के मुताबिक जीएसटी दरों में कटौती के साथ नई निसान मैग्नाइट के लिए सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट भी 3,000 रुपये की अतिरिक्त बचत के साथ 71,999 रुपये की ज्यादा आकर्षक कीमत में मिल सकेगी।
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स (Nissan Motor India Managing Director Saurabh Vats) ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती का सीधे ग्राहकों को लाभ होगा। निसान में हम इसका पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम त्योहारी सीजन की ओर बढ़ रहे हैं, जो बाजार के लिए बहुत हलचल वाला समय रहता है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि सरकार के इस कदम से ग्राहकों का उत्साह बढ़ेगा और ऑटोमोटिव सेक्टर में सतत विकास बनाए रखने में मदद मिलेगी। इससे न केवल रिटेल डिमांड बढ़ेगी, बल्कि इससे ऑटोमोटिव सेक्टर को नई ताकत भी मिलेगी।