spot_img

New Delhi : युवाओं को निजी एयरलाइंस में नौकरी देने का झांसा दे ठगने वाले नौ लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने निजी एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से कथित तौर पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मानवेंद्र सिंह राजावत (23), विनीत सिंह भदौरिया (28), अजीत सिंह राजावत (22), दीपक सिंह चौहान (28), सुरेंद्र प्रताप सिंह (32), रजत सेंगर (25), अभय यादव (22), सत्यम सिंह (23) और शिवम सिंह राजावत (22) के रूप में की गयी है।

पुलिस ने कहा कि सह-आरोपी आमिर और शिवम को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिन्होंने मिलकर यह साजिश रची और अन्य लोगों को आसानी से पैसा कमाने के लिए गिरोह में शामिल होने का लालच दिया।

पुलिस ने कहा कि आरोपी खुद को निजी एयरलाइंस के मानव संसाधन अधिकारी के रूप में पेश कर युवाओं को ठगने के लिए टेलीफोन के जरिए साक्षात्कार आयोजित करते थे।

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह नोएडा, उत्तम नगर, द्वारका और नवादा सहित विभिन्न स्थानों से काम कर रहा था।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने ऑनलाइन नौकरी प्रदान करने वाली वेबसाइटों के माध्यम से युवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनका विश्वास हासिल करने के लिए उन्हें फर्जी नौकरी प्रस्ताव पत्र, पहचान-पत्र और अन्य दस्तावेज भी ऑनलाइन भेजे।

गिरोह के सदस्य आठ महीने से अधिक समय से गिरफ्तारी से बच रहे थे। वे बार-बार अपना ठिकाना बदलते रहे और पुलिस की छापेमारी से ठीक पहले अपने ठिकाने से दो बार भागने में सफल भी रहे।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने कहा कि यह मामला तब सामने आया जब बुराड़ी में रहने वाले एक युवक ने ठगे जाने की शिकायत की।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक जांच के दौरान नौ मोबाइल फोन, एक बैंक अकाउंट किट सहित अन्य सामान बरामद किया गया है, जिनका इस्तेमाल अपराध में किया गया था।

New Delhi : सर्राफा बाजार में सांकेतिक गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत

नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू सर्राफा बाजार (domestic bullion market) में आज सांकेतिक कमजोरी का रुख नजर आ रहा है। कीमत में आई...

Explore our articles