spot_img
Homecrime newsNew Delhi : एनआईए ने सीमा पार हथियार और विस्फोटक तस्करी मामले...

New Delhi : एनआईए ने सीमा पार हथियार और विस्फोटक तस्करी मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली : (New Delhi) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) (एनआईए) ने हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की सीमा पार तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही मामले में एनआईए ने एक मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मिजोरम के ममित इलाके के रहने वाले लालनगाइहौमा के रूप में हुई है।

एनआईए के मुताबिक भारत के कुछ उत्तर पूर्वी राज्यों में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार और गोला-बारूद आपूर्ति नेटवर्क के संचालन के बारे में इनपुट के बाद मुख्य आरोपित लालनगाइहौमा आइजोल मिजोरम से पकड़ा गया। आरोपित की गिरफ्तारी गुरुवार को हुई थी।

एनआईए ने अपने बयान में कहा है कि यह मुख्य आराेपित अन्य लोगों के साथ न केवल उत्तर-पूर्वी राज्यों में बल्कि सीमा पार भी हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी में लगा हुआ था। वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार स्थित विद्रोही समूहों सहित विभिन्न गुर्गों के साथ मिलकर काम कर रहा था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर