spot_img
HomelatestNew Delhi : एनएचआरसी ने संदेशखाली में टीवी पत्रकार की हिरासत मामले...

New Delhi : एनएचआरसी ने संदेशखाली में टीवी पत्रकार की हिरासत मामले का लिया संज्ञान

नई दिल्ली : (New Delhi) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) (एनएचआरसी) ने रिपब्लिक बांग्ला टीवी के पत्रकार संतू पान को 19 फरवरी को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध को कवर करते समय हिरासत में लिए जाने का संज्ञान लिया है।

आयोग का कहना है कि पत्रकार की पत्नी होने के नाते शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी उन तक पहुंच नहीं है और वे उनकी कुशलता को लेकर चिंतित है। पत्नी का कहना है कि यह पश्चिम बंगाल में जबरदस्ती और धमकी के माध्यम से मीडिया का गला घोंटने का एक प्रयास है।

आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीआईजी) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही आयोग ने अपने डीआईजी (जांच) को तथ्यों का पता लगाने और एक सप्ताह के भीतर आयोग को अपने निष्कर्ष सौंपने को भी कहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर