spot_img
HomelatestNew Delhi : महाराष्ट्र में छात्राओं के यौन शोषण मामले में एनएचआरसी...

New Delhi : महाराष्ट्र में छात्राओं के यौन शोषण मामले में एनएचआरसी ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के ठाणे में एक स्कूल कर्मचारी के चार साल की दो नाबालिग छात्राओं से कथित यौन शोषण मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दाे सप्ताह के भीतर रिपाेर्ट मांगी है।

मंगलवार काे जारी एक बयान में आयाेग ने कहा है कि कर्मचारी कथित तौर पर स्कूल में लड़कियों के शौचालय की सफाई के लिए नियुक्त किया गया था, जहां उसने कथित तौर पर 12-13 अगस्त को उन्हें शिकार बनाया। मामले में पुलिस से शिकायत करने के बाद एफआईआर दर्ज करने में लगभग 12 घंटे की देरी हुई। माता-पिता का सवाल कि लड़कियों के शौचालय की सफाई के लिए एक महिला स्टाफ सदस्य को क्यों नियुक्त नहीं किया गया, इसे भी आयाेग ने गंभीरता से लिया है।

आयाेग ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, महाराष्ट्र को नोटिस जारी कर एफआईआर दर्ज करने में देरी के कारण, इसकी स्थिति और पीड़ित लड़कियों के स्वास्थ्य की स्थिति मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

आयाेग ने राज्य के अधिकारियाें से यह भी जानना चाहा है कि घटना के बाद प्रशासन व स्कूल प्रबंधन द्वारा पीड़िताें काे काेई परामर्श दिया गया था कि नहीं।अगर परामर्श नहीं दिया गया था ताे इसके क्या कारण रहे। इस बाबत रिपोर्ट में यह सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए व प्रस्तावित कदमों का भी उल्लेख देने काे कहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर