spot_img
HomelatestNew Delhi : गर्मियों में पानी की किल्लत दूर करने की तैयारी...

New Delhi : गर्मियों में पानी की किल्लत दूर करने की तैयारी में जुटी एनडीएमसी

नई दिल्ली : (New Delhi) नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आगामी गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से बचाव के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने सोमवार को बताया कि ‘समर एक्शन प्लान 2025’ के तहत नई जल वितरण योजनाएं, अतिरिक्त जल टैंकर, पाइपलाइन सुधार और जल गुणवत्ता निगरानी जैसे ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि एनडीएमसी क्षेत्र में किसी भी नागरिक को जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

चहल ने बताया कि एनडीएमसी की जल वितरण प्रणाली को और सुदृढ़ किया गया है तथा दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड के साथ समन्वय स्थापित किया गया है ताकि पानी की आपूर्ति निर्बाध बनी रहे।

एनडीएमसी क्षेत्र में जल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति

चहल के अनुसार एनडीएमसी क्षेत्र में कुल 18,366 जल उपभोक्ता हैं। जिनमें 3,509 वाणिज्यिक कनेक्शन, 11,846 घरेलू कनेक्शन और 3,011 अन्य प्रकार के कनेक्शन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एनडीएमसी को चार प्रमुख जल उपचार संयंत्रों से पानी की आपूर्ति मिलती है। इनमें चंदावल जल संयंत्र (यमुना नदी), वजीराबाद जल संयंत्र (यमुना नदी), हैदरपुर जल संयंत्र (मुनक नहर, दिल्ली कैंट जलाशय से) और सोनिया विहार जल संयंत्र (गंगा जल, उत्तर प्रदेश से) हैं। उन्होंने आगे बताया कि एनडीएमसी को दिल्ली जल बोर्ड से लगभग 125 एमएलडी और ट्यूबवेल से 2.08 एमएलडी पानी प्राप्त होता है।जल संकट से बचाव के लिए टैंकरों की संख्या में वृद्धि

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष ने आगे बताया कि एनडीएमसी ने पानी की मांग को पूरा करने के लिए आठ नए जल टैंकर किराए पर और 12 नए सीएनजी जल टैंकर (6 – 17 केएलडी क्षमता के और 6 – 9 केएलडी क्षमता के) खरीदने का निर्णय लिया है।वर्तमान उपलब्ध जल टैंकर:

10 बड़े जल टैंकर (9000 लीटर क्षमता वाले),

23 जल ट्रॉलियां (5000 लीटर क्षमता) और

2 ट्रैक्टर-टैंकर।जलाशयों की दक्षता बढ़ाने के लिए मरम्मत और रखरखाव

उन्होंने आगे बताया कि एनडीएमसी क्षेत्र में 24 भूमिगत जलाशय (यूजीआर) और बूस्टिंग स्टेशन हैं। इनकी क्षमता को बढ़ाने हेतु मरम्मत और रखरखाव कार्य तेज कर दिया गया है। इसके अलावा एनडीएमसी ने उन क्षेत्रों की पहचान की है, जहां गर्मी में जल संकट की संभावना अधिक रहती है। इनमें गोल मार्केट, राष्ट्रपति भवन एवं संसद भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, आरएमएल अस्पताल, मंदिर मार्ग और कनॉट प्लेस शामिल है। राष्ट्रपति भवन और संसद भवन के लिए 24 घंटे जल आपूर्ति आरक्षित रखी गई है। किसी भी आपात स्थिति में एनडीएमसी जल टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित करेगा।

शिकायत निवारण एवं आपातकालीन हेल्पलाइन

एनडीएमसी ने जल संकट से संबंधित शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए 24 घंटे जल नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नागरिक टोल फ्री कॉल सेंटर: 1533, कंट्रोल रूम हेल्पलाइन: 011-23743642, 011-23360683, WhatsApp नंबर: 858 888 7773, एनडीएमसी 311 मोबाइल ऐप के अलावा क्षेत्रीय जल कर्मियों से सीधा संपर्क कर सकते हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर