New Delhi : डिंपल यादव के समर्थन में संसद के बाहर राजग सांसदों का प्रदर्शन

0
44

नई दिल्ली : (New Delhi) अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन (National Democratic Alliance) (NDA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी द्वारा एक टेलीविजन बहस के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (SP) की सांसद डिंपल यादव (MP Dimple Yadav) पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया। राजग के घटक दलों की सभी महिला सांसदों ने इस टिप्पणी की निंदा की है। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही राजग सांसदों ने डिंपल यादव के मुद्दे पर अखिलेश यादव को घेरा।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) ने सपा प्रमुख की पत्नी और सांसद डिंपल यादव (SP chief’s wife and MP Dimple Yadav) को लेकर एक टिप्पणी की थी। मौलाना रशीदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मौलाना यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि मस्जिद में हुई बैठक में सपा की तरफ से दो महिलाएं बैठी हैं। एक इकरा हसन हैं जो सर ढक कर बैठी हैं। इसी के बाद मौलाना ने डिंपल यादव के पहनावे पर कमेंट किया।