अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरान ने प्रभावितों से मुलाकात की
नई दिल्ली : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने हरियाणा के मेवात और गुरुग्राम में होने वाले सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर सोमवार को गुरुग्राम स्थित अंजुमन जामा मस्जिद का दौरा किया। सेक्टर 57 में स्थित अंजुमन जामा मस्जिद के दौरे के दौरान आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने हरियाणा में व्याप्त सांप्रदायिक तनाव के बीच हिंसा का शिकार हुए पीड़ितों से मुलाकात की।
आयोग के अध्यक्ष ने अपने दौरे के दौरान लक्षित क्षेत्र के स्थानीय लोगों, प्रबंधन और समुदाय के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। उनसे बातचीत की और संपत्तियों के नुकसान की समीक्षा भी की। उन्होंने उनकी शिकायतें सुनीं और शांति बनाए रखने की अपील की।
हरियाणा के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए एनसीएम अध्यक्ष लालपुरा ने सांप्रदायिक हिंसा से त्रस्त राज्य में शांति के लिए एकीकृत प्रयास की अपील की। उन्होंने प्रभावितों को हरसंभव सहायता और उनकी शिकायतों के शीघ्र निवारण का आश्वासन भी दिया है।



