New Delhi : हत्या की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने नाबालिग को दबोचा

0
127

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी जिले के जाफराबाद इलाके में कैब चालक अर्जुन (32) की गला रेतकर हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में 16 साल के एक नाबालिग को दबोचा है। पकड़े जाने के बाद नाबालिग ने खुलासा किया है कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूटपाट के लिए कैब चालक की हत्या की थी।

हत्या के बाद आरोपित एक हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस को तीन अन्य लड़कों की तलाश है। पकड़े गए लड़के ने दावा किया है कि फरार लड़के भी नाबालिग हैं। घटना वाले दिन इन लोगों ने अर्जुन को मोबाइल पकड़े जाने के डर से नहीं लूटा था। पुलिस बाकी नाबालिगों की तलाश कर रही है।

उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बुधवार को बताया कि मंगलवार सुबह 5:31 बजे पुलिस को जाफराबाद स्थित यमुना विहार रोड पर कार में एक युवक के खून से लथपथ होने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उसके सिर, चेहरे व गले पर चाकू के वार किए गए थे। युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

बाद में मृतक की पहचान गांव कुटाना, बड़ौत, बागपत निवासी अर्जुन के रूप में हुई। अर्जुन गुरग्राम के एक टूर एंड ट्रैवल्स की कैब निजी कंपनी के लिए चलाता था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। चूंकि अर्जुन का मोबाइल पुलिस को कैब से मिला तो पुलिस ने शुरुआत में मामले को लूट का नहीं बताया।

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो वारदात कैमरे में कैद मिली। फुटेज में दिख रहा है कि सडक किनारे अर्जुन कार का दरवाजा खोलकर अंदर आराम कर रहा है। इस बीच वहां से चार लड़के गुजरे और कुछ देर बाद दोबारा लौटकर कार के पास आए। और अर्जुन से लूटपाट करने लगे।

विरोध करने पर लड़कों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और गला रेतकर हत्या कर दी गई। हमला करने के बाद आरोपित उससे एक हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।